Nitya Samachar UK
ब्यूरो रिपोर्ट:अपनी महिला मित्र के साथ रंगरलियां मनाते हुए रंगेहाथ पकड़े गए भाजपा नेता को उसकी पत्नी ने जूते चप्पलों से पिटाई कर दी,भाजपा नेता कानपुर का बताया जा रहा है,नेताजी के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,आप भी देखिए विडियो👇
विडियो में पिट रहे शख्स BJP कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री मोहित सोनकर हैं। विडियो कानपुर के जूही का है। बताया जाता है कि पति, पत्नी और वो का चक्कर है। #Kanpur #Politics pic.twitter.com/4eEtVecNC7
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) August 20, 2022
बीजेपी में कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय नेता हैं। उनका विवाह नौबस्ता क्षेत्र की युवती से हुआ था। किसी व्यक्ति से सुचना मिलने पर की पति उनके आनंदपुरी में कार में किसी अन्य महिला के साथ है। जिसके बाद पत्नी ने परिजनों के साथ वह पहुँच के पति को घसीटते हुए कार से बहार निकला और पत्नी सहित परिजनों ने चप्पलों से जमकर पिटाई करना शुरू कर दी।
नेताजी की शादी 6 वर्ष पहले हुई थी. आरोप है कि भाजपा नेता काफी दिनों से पत्नी को परेशान कर रहे थे. जब भाजपा नेता के साथ रंगरलियां मना रहे थे कि तभी पत्नी अपने परिजनों के साथ आनंदपुरी की सोसाइटी पहुंच गई. जहां उसने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद पूरे परिवार ने नेताजीको चप्पलों से पीटा. वही नेता जी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।