Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के गंगा नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता वीरेंद्र भारद्वाज की बाइक अज्ञात चोर चुरा कर फरार हो गए। सुबह घर के बाहर बाइक नदारद दिखाई देने पर बाइक चोरी होने की जानकारी वीरेंद्र भारद्वाज को लगी। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बाइक चोरों को पकड़ने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने लिखित तहरीर भी कोतवाली पुलिस को दी है। बाइक चोरी होने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं।
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता वीरेंद्र भारद्वाज के मुताबिक शनिवार की रात को उन्होंने अपने घर के बाहर प्रतिदिन की तरह बाइक खड़ी करी। रविवार की सुबह जब वह घर के बाहर आए तो बाइक मौके से नदारद दिखाई दी। आसपास में पता करने के बाद भी उन्हें अपनी बाइक के बारे में कुछ पता नहीं चला। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो सुबह करीब 3 बजे स्कूटी सवार तीन चोर सड़क किनारे खड़े कई वाहनों के लोग को खोलते हुए दिखाई दिए। जिनमें से एक चोर बाइक को बिना स्टार्ट करें चामुंडा मंदिर की ओर ले जाता हुआ भी दिखाई दिया। जिसके बाद वीरेंद्र भारद्वाज बाइक चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने के लिए ऋषिकेश कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर बाइक चोरी की विस्तृत जानकारी दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध कराते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि बाइक चोरी का मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में जो चोर दिखाई दे रहे हैं उनकी पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही बाइक चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।