Nitya Samachar UK
Rishikesh:यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI सचिन रावत के हमराह घटनास्थल पर पहुंच गई है।
प्रातः काल रिसोर्ट में फंसे एक परिवार द्वारा बताया गया की वह अरण्यम रिसोर्ट में फंस गए है। रिसोर्ट एक पहाड़ी के बहुत नजदीक है व उसके पास ही बरसाती नाले का पानी भी लगातार बढ़ रहा है जिससे पहाड़ी के दरकने को आशंका बनी हुई है।सभी सम्पर्क मार्ग टूट गए ,हमे अत्यधिक खतरा महसूस हो रहा है।
उक्त सूचना मिलते ही टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया पंजाब से आए तकरीबन 20 लोग फंसे हुए थे सभी का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है।