
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बापू ग्राम में भारी बारिश की वजह से लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इस मुश्किल का कारण क्षेत्र में डाली जा रही है सीवर लाइन के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है। जो क्षेत्र में धीमी गति से सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहे हैं और जिन सड़कों पर सीवर लाइन डाल रहे हैं वहां पर मिट्टी का पूरा भराव नहीं कर रहे हैं जिससे सड़के दलदली हो गई हैं।
ऋषिकेश में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश किसी से छिपी नहीं है। इस मूसलाधार बारिश ने प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं की पोल भी खोली है। सबसे ज्यादा प्रभावित ऋषिकेश के ग्रामीण इलाके हुए हैं। नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीण इलाकों का भी हाल इस समय बहुत बुरा है। बात करें यदि बापू ग्राम इलाके की तो इस क्षेत्र की सड़कों पर पैदल चलना लोगों के लिए जानलेवा साबित होता दिखाई दे रहा है। क्योंकि क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने का कार्य धीमी गति से हो रहा है। स्थानीय निवासी गौरव राणा ने कहा की सीवर लाइन का कार्य पूरा नहीं होने की वजह से सड़क निर्माण का कार्य भी अधर में लटका हुआ है। कई स्थानों पर सीवर लाइन डालने के बाद मिट्टी का बना पूरी तरीके से नहीं हुआ है। जिससे कई जगह सड़के दलदल बन चुकी है। कई स्थानों पर दोपहिया और चौपाइयां वाहन फसते हुए भी नजर आए हैं।
बापू ग्राम के पार्षद अनिल रावत ने बताया कि इस क्षेत्र में नमामि गंगे के द्वारा सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इसकी गति बहुत धीमी है। कछुए की चाल से कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि यहां पर सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर बापू ग्राम के क्षेत्र में नालियों का निर्माण कर दिया जाए तो काफी हद तक लोगों को राहत मिल सकती है। पिछले 8 से 10 साल हो गए हैं सड़क किनारे नाली बने हुए। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट से बात की गई है उन्होंने नालियों के निर्माण को लेकर जल्द ही काम करने का आश्वासन दिया है।