
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर टैटू कला का अद्भुत प्रदर्शन करने वाले टैटू आर्टिस्ट गगन प्रजापति ने संदिग्ध परिस्थितियों में सुसाइड कर ली है। अपने घर के कमरे में गगन पंखे के सहारे फंदे पर लटके हुए मिले हैं। पुलिस ने 25 साल की उम्र पूरी कर चुके गगन के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुमारवाड़ा निवासी गगन प्रजापति ने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर गगन को नीचे उतार लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की लेकिन गगन ने फांसी क्यों लगाई इस बारे में कुछ पता नहीं चला। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल अभी यह नहीं पता चला है कि आखिरकार गगन ने फांसी लगाकर सुसाइड क्योंकि है। अभी तक की जांच में यही पता चला है कि गगन बेहद ही खुश मिजाज और मिलनसार युवक था। गगन के इस आत्मघाती कदम से परिजन सदमे में है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि गगन ने मौत को गले लगा लिया। बेहद हंसमुख और मिलनसार गगन प्रजापति ने बेहद कम समय में टैटू आर्टिस्ट के रूप में अपनी एक अलग पहचान ऋषिकेश और आसपास के इलाके में बनाई थी। गगन के सुसाइड करने की सूचना से उनके चाहने वालों में भी काफी निराशा देखने को मिली है। शहर के कई लोगों ने गगन की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
गगन के बड़े भाई अंकुर प्रजापति भी गजब के मेहंदी आर्टिस्ट है। जिनके हाथों से मेहंदी लगाने के लिए लोग ऋषिकेश ही नहीं बल्कि आसपास के शहरों से भी ऋषिकेश पहुंचते हैं।