
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में भरी बारिश की वजह से हुए जल भराव की निकासी की व्यवस्था अभी भी शहर में नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से कई इलाकों में लोगों को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ताजी तस्वीर शांति नगर परशुराम चौक से गंगानगर की ओर जाने वाली सड़क से सामने आई है। जहां सड़क पर जल भराव होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि आज से स्कूलों की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल भी खुल रहे हैं और इसी रास्ते से श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश पब्लिक स्कूल पंजाब सिंह क्षेत्र कन्या इंटर कॉलेज और हरिश्चंद्र स्कूल के लिए सैकड़ो छात्र आवागमन करेंगे। लेकिन इस समस्या की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। जिसकी वजह से लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। लोगों ने नगर निगम से जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। सड़क पर हुए जल भराव को पंप के माध्यम से निकालने की मांग भी की है।
स्थानीय निवासी आदेश गोयल ने बताया कि सड़क को डिसमेन्टल कर छोड़ दिया गया है जिस कारण यहाँ पर सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है, इस सड़क से स्कूली बच्चों के अलावा गंगा नगर क्षेत्र की बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है,उन्होंने कहा की शहर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बड़ी सरकार से लेकर छोटी सरकार तक को इस समस्या का संज्ञान है। फिर भी जिम्मेदार सरकारी नुमाइंदे आँख बंद किये बैठे हैं।