
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के पास एक सुलभ शौचालय में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। पीड़िता के पिता ने आरोपी को सुलभ शौचालय में निर्वस्त्र रूप से पकड़ा है। बच्ची को भी रोते हुए बरामद किया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी के निकट सुलभ शौचालय में उसकी 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सुलभ शौचालय में मौका मुआयना करने पहुंची। फील्ड यूनिट को भी साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर बुलाया। बच्ची का भी पुलिस ने मेडिकल कराया है। बच्ची ने अपने बयान में दुष्कर्म होने की वारदात पुलिस के सामने बताई है। बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी 60 वर्षीय अशोक को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी खानाबदोश है। जो हरिद्वार रोड स्थित चुंगी के पास सुलभ शौचालय में कभी-कभी आकर साफ सफाई का काम करता था। पुलिस में मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।