
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:अक्सर अपने देखा होगा कि ट्रैक,बस,कार या फिर अन्य वाहन को सड़क पर जाम में फंस जाते हैं,लेकिन इस बात ट्रेन ही जाम ही फंस गई,जी हां श्यामपुर रेलवे फाटक पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल श्यामपुर फाटक पर आ रहा एक बड़ा ट्रक रेलवे के गार्डर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर फंस गया। जिस वजह से गेटमैन रेलवे फाटक को बंद नहीं कर सका।
https://www.facebook.com/share/v/1UFRf568bm/
इस दौरान अचानक हरिद्वार की ओर से गंगानगर एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई। किसी तरह गेट मैन ने लाल झंडी दिखाकर गंगानगर एक्सप्रेस को रेलवे फाटक से कुछ दूर पहले रोका। करीब 15 मिनट तक ट्रक रेलवे ट्रैक और गार्डर के बीच फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक गार्डर ब्रिज और रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला। इसके बाद गंगानगर एक्सप्रेस का ट्रैक ऋषिकेश जाने के लिए खाली हुआ। इस दौरान केवल गंगानगर एक्सप्रेस ही ऋषिकेश जाने के लिए लेट नहीं हुई। बल्कि ट्रक के रेलवे गार्डर के नीचे फंसने से ट्रैफिक भी बाधित हो गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक जाम को खुलवाया।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी परीक्षित मेहरा ने बताया कि यदि गंगानगर एक्सप्रेस तेजी में होती और गेट मैन तत्परता नहीं दिखता तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि श्यामपुर रेलवे फाटक पर इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।