
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:प्रतिभावान छात्रों की हौसला अफजाई के लिए सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने एक बार फिर हाथ आगे बढ़ाया है। सोसाइटी के अध्यक्ष ने 22 छात्र छात्राओं को उनकी काबिलियत पर शाबाशी देते हुए इनाम के तौर पर निर्धारित धनराशि के चेक वितरित किए हैं।
बता दे कि आज इंदिरा नगर में सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डीबीपीएस रावत की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके हुआ। कार्यक्रम में ऋषिकेश क्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बुलाया गया। सोसाइटी के संस्थापक ने बताया कि होनहार छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई के लिए वह समय-समय पर कार्यक्रम का आयोजन करते रहते हैं। जिसमें शहर के राजनीतिक और सामाजिक लोगों को बुलाया जाता है। जिनकी मौजूदगी में होनहार छात्रों को शाबाशी दी जाती है और उनको उत्साह वर्धन के लिए सोसाइटी की ओर से निर्धारित धनराशि के चेक वितरित किए जाते हैं। आज के कार्यक्रम में भी 22 छात्र-छात्राओं को उनकी काबिलियत के लिए धनराशि के चेक वितरित किए गए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद अनिल रावत,प्रिंस मनचंदा,कार्यक्रम सहयोगी राजेंद्र सिंह बिष्ट,संजय सिंह बिष्ट,पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र प्रसाद पाण्डेय,वरिष्ठ पत्रकार आशीष डोभाल,सुरेन्द्र सिंह नेगी, गोपाल भटनागर आदि मौजूद रहे।