
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:स्कूटी में पुलिस का सायरन लगाकर सिंघम एक्शन दिखा रहे युवक को पकड़कर पुलिस ने उसकी हेकड़ी निकाल दी है। एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट ने पुलिस का सायरन लगी स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है और स्कूटी चालक को भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं करने के हिदायत देकर छोड़ दिया है।
बता दें कि फोर व्हीलर के बाद अब टू व्हीलर में भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए सायरन बजा रहे हैं। शहर में एक सायरन बजाती हुई स्कूटी लगातार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह स्कूटी आज एम्स के निकट पुलिस ने सायरन बजाते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई है। पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है और सायरन बजने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने का प्लान बना लिया है। एम्स चौकी प्रभारी निखलेश बिष्ट ने बताया कि कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि सायरन बजाती हुई एक स्कूटी सड़क पर घूम रही है। सूचना के आधार पर पुलिस निर्धारित समय पर वाहनों की चेकिंग करने में लगी थी। इस दौरान सायरन बजाती हुई स्कूटी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया।
पूछताछ करने पर स्कूटी चलाने वाला युवक सायरन लगाने के बारे में कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। अवैध रूप से सायरन लगाने और बजाने के आरोप में पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।