
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आगामी बरसात और मानसून की दृष्टि से नगर निगम ने अपनी तैयारी को पूरा करना शुरू कर दिया है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ ग्रामीण इलाके वाले कई वार्ड में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को बनाने के लिए अपनी नजर घुमाई। क्षेत्र वासियों से बातचीत कर समस्याओं को सुना और जल्द समाधान करने का भरोसा दिया।
सोमवार को नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी नगर निगम के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अमित ग्राम सुमन विहार और बापू ग्राम इलाके का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पार्षद अनिल रावत ने क्षेत्र में समस्याओ को लेकर नगर आयुक्त को अवगत कराया।पार्षद ने जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा करवाया, वहीं स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त को अवगत कराया और समस्या का समाधान करने की मांग की मुख्य रूप से आने वाले मानसून और बरसात की वजह से होने वाली दिक्कतों के बारे में गहन चर्चा और विचार विमर्श हुआ। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निगम कर्मचारियों को नालियों की सफाई नियमित करने के लिए निर्देशित किया है। जल भराव वाले क्षेत्रों में टूटी सड़कों का पेज वर्क करने के लिए भी कहा है। जिन स्थानों पर ज्यादा जलभराव की दिक्कत है वहां पर मलवा डालने के लिए भी निर्देश दिए है। बताया कि मानसून और बरसात को देखते हुए सभी से वार्डो का भ्रमण करना शुरू किया गया है। जिससे निरीक्षण कर समस्याओं का संज्ञान लिया जा सके और उन समस्याओं का समाधान भी समय से किया जा सके। नगर आयुक्त के निरीक्षण से लोगों में क्षेत्र की तमाम प्रकार की समस्याओं के समाधान की उम्मीद जागी है।
निरीक्षण के दौरान दिनेश उनियाल अधिशासी अभियंता, संदीप रतूड़ी,प्रभु दत्त नौटियाल जूनियर इंजीनियर, अमन कुमार सहायक नगर आयुक्त भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे ।