
Nitya Samachar UK
देहरादून:विकास नगर के टाइगर फॉल में झरने के ऊपर खड़ा एक बड़ा पेड़ अचानक गिर जाने से झरने के नीचे नहा रहे एक स्थानीय पुरूष व एक दिल्ली निवासी महिला पर्यटक की मृत्यु हो गयी है।
सोमवार दोपहर कई लोग टाइगर फाल में नहा रहे थे। इसी दौरान दोपहर 2:30 मिनट के आसपास टाइगर फाल झरने के ऊपर खड़ा एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया जिससे झरने के नीचे नहा रहे चकराता के सुजऊ गांव निवासी गीताराम जोशी पुत्र तुलसीराम 48, व अलका आनंद पत्नी गोविंद आनंद निवासी शाहदरा दिल्ली 55 के ऊपर आ गिरा पेड़ गिरते ही वहां चीख पुकार मच गयी। पेड़ गिरता देख टाइगर फॉल के पास के दुकानदार व स्थानीय युवा मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ के नीचे दबे दोनों लोगो को बाहर निकाला और अपने निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष चकराता चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।