
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाड़मेर एक्सप्रेस में सवार एक यात्री संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से नीचे गिर गया। घटना में यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल को एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश उपचार के लिए भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने यात्री की जान खतरे से बाहर बताई है।
जीआरपी के मुताबिक बीती रात ऋषिकेश से बाड़मेर एक्सप्रेस हरिद्वार के लिए निकली। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रेन में सवार एक यात्री संदिग्ध परिस्थितियों में चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर एक युवक ट्रेन की पटरी पर गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ दिखाई दिया। जीआरपी ने एंबुलेंस से घायल को ऋषिकेश एम्स उपचार के लिए भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद यात्री की जान को खतरे से बाहर बताया। यात्री की पहचान वकील पुत्र प्रेम निवासी कैथल हरियाणा के रूप में हुई है।
यात्री ट्रेन से कैसे नीचे गिरा जीआरपी ने इसकी जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी यात्री के परिजनों को भी दे दी गई है।