
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में हीरालाल मार्ग पर एक खाली प्लॉट में पड़े कचरे में संदिग्ध रूप से आग लग गई। आग की लपटे उठी तो आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने कचरे में लगी आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैली। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटनास्थल के आसपास मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। जब लोगों ने खाली प्लॉट में पड़े कचरे से आग की लपटे उठती हुई देखी। तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही एक फायर टेंडर के साथ फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद भी काफी देर तक कचरा सुलगता रहा। जिससे आकाश में धुंआ दिखाई दिया। फिलहाल आग बुझ चुकी है। फायर प्रभारी अफसर सुनील रावत ने बताया कि खाली प्लॉट में आसपास के लोग कचरा फेंकते हैं। संभवत कोई सुलगती हुई चीज कचरे में गिरी होगी। जिसकी वजह से आग लग गई। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है।
बता दें कि पहले भी इस प्लॉट में कई बार इसी प्रकार से आग लगने की घटना हो चुकी है। फायर कर्मियों ने खाली प्लाट में कचरा नही फेंकने की अपील की है।