
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकान के बाहर सो रहे बाबा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पहले रात को दुकान के बाहर सो रहे एक बेघर बाबा पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसकी सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। मामले का संज्ञान पुलिस ने लिया और खुलासे के निर्देश थाना प्रभारी संतोष पैथवाल और उप निरीक्षक उत्तम रमोला को दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलावर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान धर्म सिंह राणा निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी नशे का आदी है और बाबा के द्वारा उसे नशा करने से बार-बार रोका जाता था। इसलिए उसने गुस्से में बाबा पर जानलेवा हमला किया।
आरोपी ने यह भी बताया कि उसके गुजरने का रास्ता बाबा के सोने वाले ठिकाने की सामने वाली सड़क ही थी।इसी के चलते बाबा से टोकने को लेकर रंजिश थी। फिलहाल आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।