
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने भूतनाथ मंदिर के पास चैकिंग के दौरान गांजे की बिक्री कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 4 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ गांजा बिक्री करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल को पर्यटन सीजन और चार धाम यात्रा की दृष्टि से सघन चेकिंग अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया हुआ है। इसी कड़ी में राम झूला चौकी प्रभारी उत्तम रमोला और उनकी की टीम भूतनाथ मंदिर के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध पुलिस को दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने युवक को रोक लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से पुलिस को 4 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर युवक की पहचान संतोष निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। संतोष का कहना है कि वह गैरसैंण से गांजा खरीद कर लाया है। जिसे वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सन्यासी बाबाओं को महंगे दामों पर बेचने का काम करता है।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस लक्ष्मणझूला क्षेत्र में ऐसे ड्रग्स सप्लायरो के विरुद्ध अभियान चलाकर चिन्हीकरण कर रही है। बताते चले कि लक्ष्मणझूला पुलिस ने बीते पन्द्रह मई को भी एक ड्रग्स तस्कर को चरस बरामदगी में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा था। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रामझूला उप निरी उत्तम रमोला,हेड का0 सुवर्धन,राजीव कवि ओर पीआरडी जवान रवि बडोनी शामिल रहे।