
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर ठेकेदार पार्किंग शुल्क की लूट को बंद करने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पार्किंग में पहुंचने वाले फोर व्हीलर वाहन चालकों के साथ शुल्क वसूली में लूट का धंधा तेजी से चल रहा है। विरोध करने पर पार्किंग कर्मचारी वाहन चालक के साथ बहस और हाथापाई करने से पीछे नहीं हट रहे है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर पार्किंग का अधिक शुल्क वसूलने को लेकर पहले से ही लोगों का विरोध जारी है। एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर और वायरल हुई है। जिसमें महज 10 मिनट कार पार्किंग में खड़ी करने के लिए 100 रुपए वसूलते हुए पार्किंग कर्मचारी दिखाई दे रहा है। चालक ने जब विरोध किया तो पार्किंग कर्मचारी ने टका सा जवाब दिया कि त्रिवेणी घाट की पार्किंग में कार खड़ी करने के लिए 100 रुपए का शुल्क निर्धारित है। यह कहते हुए पार्किंग कर्मचारी ने चालक के हाथ में 100 रुपए की रसीद थमा दी। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि त्रिवेणी घाट की पार्किंग में किस प्रकार से ठेकेदार दबंगई दिखाते हुए शुल्क वसूली में लूट खसोट कर रहा है और नगर निगम को बदनाम करने में लगा है।
त्रिवेणी घाट पर गंगाजल भरने गए कार चालक प्रवीण कुमार ने बताया कि उन्होंने केवल 10 मिनट के लिए अपनी कार को पार्किंग में खड़ा किया और गंगाजल भरकर वापस आ गए। इतनी देर के लिए उनसे 100 रुपए का पार्किंग शुल्क वसूल किया गया। यही नहीं पहले कर्मचारी पार्किंग शुल्क की रसीद देने से भी आनाकानी करता रहा। टैक्सी चालक सुनील कश्यप ने बताया कि वह टैक्सी से अक्सर त्रिवेणी घाट पर पर्यटकों को छोड़ने के लिए आते हैं। पार्किंग में 15 से 20 मिनट तक रुकने के लिए वह हर बार 100 रुपए का शुल्क अदा करते है। जबकि पहले घंटे के लिए पार्किंग शुल्क 30 रुपए निर्धारित किया गया है।
ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामले की जांच एक बार कराई गई है कई तथ्यों की बारीकी से जांच और भी कराई जा रही है पार्किंग का ठेकेदार अगर नियम विरुद्ध वसूली कर रहा है तो जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी.