
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश पुलिस ने टप्पेबाज पति पत्नी को खांड गांव तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि 30 मार्च को गुमानीवाला निवासी रेवती देवी नटराज चौक से गुमानीवाला ऑटो में बैठकर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में एक पति पत्नी भी ऑटो में सवार हो गए। इस दौरान रेवती देवी के पर्स में रखे एक लाख पति-पत्नी ने चोरी से निकाल लिए और ऑटो से उतरकर फरार हो गए। ऑटो से उतरने के बाद रेवती देवी को अपने पर्स में रकम नहीं मिली। तब रेवती देवी ने पुलिस को शिकायत देकर मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लिया और श्यामपुर चौकी प्रभारी योगेश खुमरियाल की टीम ने तलाश करने के बाद आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान भारती और मोनू निवासी अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। आरोपियों की पहचान भी पीड़िता ने कर ली है। आरोपियों के कब्जे से पीडिता की रकम भी बरामद कर ली गई है।
आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस कर रही है। फिलहाल आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।