
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के निकट श्यामपुर में एक युवक ने खुद सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अपने जन्मदिन के मौके पर खुद को मौत के घाट उतारने वाले युवक ने आत्महत्या क्यों की है इसका जवाब अभी पुलिस को नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल और खाली खोखा बरामद कर कब्जे में लिया है।
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश के निकट जगत विहार कॉलोनी हॉट रोड श्यामपुर ऋषिकेश में प्रकाश सिंह परमार उर्फ पम्मी का घर है। बुधवार की रात वह अपने घर पर पहुंचा और कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह प्रकाश सिंह ने अपना कमरा नहीं खोला तो घर वालों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर का मंजर देखकर पुलिस चकित रह गई और घर वालों के होश उड़ गए। प्रकाश सिंह खून से लथपथ बेड पर पड़ा था और उसके पास एक पिस्टल पड़ी थी। जांच में पुलिस ने देखा कि प्रकाश सिंह ने अपनी राइट साइड की कनपटी से सिर पर खुद को गोली मारी है। परिजनों ने बताया कि प्रकाश सिंह का गुरुवार को जन्मदिन था और वह जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। सब इंस्पेक्टर विनेश कुमार ने बताया कि गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही श्यामपुर क्षेत्र के तमाम लोग मृतक के घर पहुंचे और घटना की वजह जानने की कोशिश करने लगे। लेकिन परिजनों की पूछताछ और जांच के बाद अभी तक यह नहीं पता चला कि आखिरकार प्रकाश सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या क्यों की है।
पुलिस ने मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पिस्टल और खाली खोखे को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक की टीम को भी मौके पर बुलाकर कई नमूने जांच के लिए उठाए हैं।