
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश के वीरपुर खुर्द में विद्युत विभाग के नोटिस मिलने के बाद भी अंजना अग्रवाल की बिल्डिंग में अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। लोगों की नजरों से बचने के लिए दिन छिपे बिल्डिंग में कार्य करने की कोशिश लगातार जारी है। इस कोशिश के चलते बिल्डिंग से एक बल्ली बिजली की हाई वोल्टेज तार पर जा गिरी। जिससे लाइन ट्रिप हो गई और पूरे क्षेत्र में अंधकार छा गया। फिलहाल क्षेत्र में अभी भी बिजली गुल है और लोग भरी गर्मी में पसीने से लथपथ हैं।
विद्युत विभाग के मुताबिक वीरपुर खुर्द में अंजना अग्रवाल 33 केवी की लाइन के पास एक निर्माण कर रहे हैं। यह निर्माण भारतीय विद्युत विनिमय 1956 की धारा 80 का उल्लंघन है और 1956 की धारा 140 के तहत दंडनीय हैं। विद्युत विभाग ने इस संबंध में अंजना अग्रवाल को कई बार मौखिक रूप से निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा है। लेकिन अंजना अग्रवाल लगातार अपना निर्माण कार्य करने में लगी है। विद्युत विभाग ने इस संबंध में लिखित रूप से नोटिस भी अंजना अग्रवाल को दिया है। नोटिस मिलने के बाद भी निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उपखंड अधिकारी अर्चित कुमार ने बताया कि अंजना अग्रवाल के निर्माण से कई बार बिजली की लाइन बाधित हो चुकी है। इसलिए उनके निर्माण स्थल पर विद्युत विभाग ने निर्माण नहीं करने के लिए नोटिस भी चस्पा किया है। इस निर्माण से अंदेशा है कि कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए अंजना अग्रवाल को साफ नोटिस में कहा गया है कि यदि कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी अंजना अग्रवाल की होगी।
बता दें कि विद्युत विभाग के इस मौखिक और लिखित नोटिस के बाद भी अंजना अग्रवाल का निर्माण कार्य नहीं रुक रहा है। देर शाम भी अंजना अग्रवाल ने चोरी छिपे निर्माण कार्य शुरू किया इस दौरान निर्माण में लगी एक बल्ली अचानक बिजली की तार पर गिर गई। जिससे लाइन ट्रिप हुई और पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया। स्थानीय पार्षद लव कंबोज ने बताया कि बिजली चले जाने से जहां पूरे क्षेत्र में अंधेरा हो गया। वहीं पैदल चलने वाले लोगों को बहुत परेशानी हुई और इस गर्मी में लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो गया। मनमानी तरीके से बना रहे निर्माण की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग प्रशासन से की जाएगी।