
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत खांड गांव में किराए पर रहने वाले एक वाहन पेंटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने का दोषी शहर के एक व्यापारी को ठहराया है। इस संबंध में मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर व्यापारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जल्दी ही कार्रवाई करने का दावा किया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक 24 वर्षीय रोहित जो मूल रूप से झबरेड़ा रुड़की का रहने वाला है। फिलहाल खांड गांव में किराए की दुकान लेकर वाहन पेंटिंग का काम करता था। इसके अलावा रोहित अपने दोस्त प्रमोद और पिंकू के साथ हरिद्वार रोड पर भी वाहनों की पेंटिंग करने का काम करता था। रोहित के पिता लोती राम ने तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि 14 जून को शहर का एक व्यापारी रोहित के पास आया और अपने वाहन में पेंटिंग करने की जिद करने लगा। मना करने पर व्यापारी ने रोहित की पिटाई कर दी। पिटाई होने के बावजूद रोहित ने दोपहर को समय निकालकर व्यापारी के वाहन की पेंटिंग की। पेंटिंग का काम होने के बाद व्यापारी ने 1 हजार रुपए रोहित को दिए। आरोप यह भी है कि व्यापारी ने रोहित के पुराने 15000 भी देने थे। जो व्यापारी ने नहीं दिए। इस रकम को मांगने के लिए रोहित ने कई बार व्यापारी को फोन किया लेकिन व्यापारी ने फोन नहीं उठाया। रकम नहीं मिलने और पिटाई से क्षुब्ध होकर रोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का जिक्र रोहित ने अपने सुसाइड नोट में भी किया है।
कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। जल्दी ही मुकदमा दर्ज कर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।