Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:डाक कावड़ की भीड़ बढ़ने की वजह से पुलिस ने ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले सभी टेंपो ऑटो और ई रिक्शा की एंट्री मोतीचूर से आगे बंद कर दी है। अब कोई भी ऑटो रिक्शा टेंपो मोतीचूर से आगे नहीं जा पाएगा। जिन यात्रियों और कावड़ियों को हरिद्वार में हर की पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जाना होगा उनको मोतीचूर से सटल सेवा के माध्यम से गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
फिलहाल हरिद्वार सेंटर के टेंपो ऑटो ई रिक्शा को ऋषिकेश जाने की प्रशासन ने छूट दी है। लेकिन ऋषिकेश से हरिद्वार वापसी में उनको भी मोतीचूर से आगे एंट्री पुलिस नहीं दे रही है। इसलिए हरिद्वार सेंटर के टेंपो ऑटो ई रिक्शा ऋषिकेश की ओर नहीं आ रहे हैं। ट्रैफिक इंचार्ज हरिद्वार विकास पुंडीर ने बताया कि डाक कावड़ की भीड़ बढ़ने की वजह से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह रूट प्लान लागू किया गया है। टेंपो ऑटो ई रिक्शा के अलावा अन्य सभी वाहनों पर ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर आने पर अभी प्रतिबंध नहीं लगाया है। डाक कावड़ की भीड़ बढ़ने पर ऋषिकेश की ओर से आने वाले सभी वाहनों को हरिद्वार हिल बाईपास से डायवर्ट कर हरिद्वार भेजा जाएगा। बता दें कि मोतीचूर में ऋषिकेश के ओर से जाने वाले टेंपो ऑटो और ई रिक्शा के प्रतिबंधित होने की वजह से लोकल सवारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सूत्रों का दावा है कि रेलवे स्टेशन और हरिद्वार लोकल के रहने वाले लोगों को मोतीचूर से सटल सेवा का सहारा भी तब तक है जब तक डाक कावड़ की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ती।
इसके बाद शटल सेवा भी डाक कावड़ के बढ़ने पर बंद हो सकती है। 15 जुलाई को शिवरात्रि के दिन जल चढ़ने के बाद ही लोकल लोगों को हरिद्वार जाने में आसानी होगी।