Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते देहरादून जिले में मंगलवार को भी सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी सोनिका मीणा ने अलर्ट को देखते हुए आदेश जारी कर दिए हैं।
उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि आदेशों का पालन हर हाल में कराया जाए। साथ ही, स्कूल प्रबंधन और परिजनों को भी समय से सूचना पहुंचा दी जाए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है कि आदेशों का पालन हर हाल में पालन कराया जाए, अन्यथा सख्त कारवाई की जाएगी।