Nitya Samachar UK
ऋषिकेश- नगर निगम की लाल पानी बीट में सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है,लाल पानी बीट में सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध नगर निगम ऋषिकेश अधिशासी अभियंता दिनेश प्रसाद उनियाल ने पुलिस को तहरीर दी थी ।
नगर निगम को वन एवं जलवायू पर्यावरण भारत सरकार द्वारा लाल पानी बीट में आईएस डब्ल्यू एम प्लांट हेतू आवंटित भूमि पर जब वह निगम अधिकारियों के साथ चारदिवारी निर्माण कराने शनिवार की दोपहर पहुंचे तो मौके पर मानवेंद्र कंडारी व रमजान ने कुछ लोगों की भीड़ एकत्र कर ली । इनके द्वारा टीम के सदस्यों के वाहनों को छतिग्रस्त करने के साथ जानमाल को नुकसान पहुंचाने का भी प्रयास किया गया।। घटना को लेकर निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा साक्ष्यो के साथ दी गई प्राथमिकी में बताया कि पूर्व में रंजीत थापा निगम के सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जाता रहा है। उसके खिलाफ वन विभाग की भूमि को कब्जाने का प्रयास करना, पेड़ों को काटना,खुंटो को जलाकर साक्षय मिटाने के आरोप में दंडात्मक कारवाई की जा चुकी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांंच प्रराम्भ कर दी है।
सहायक निगम अधिकारी द्वारा यह बताया गया है कि वन एवं जलवायू पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार एवं एनजीटी के आदेशानुसार समय पर लाल पानी बीट में सोलिड वेस्ट निस्तारण प्लांट का कार्य पूर्ण किया जाना है । जिसको लेकर निगम कार्य कर रहा है।