

Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत विस्थापित कॉलोनी में रहने वाला एक दमाद अपनी ही सास की जान का दुश्मन बन गया है। धोखे से अपनी सास को घर पर बुलाकर दामाद ने सास के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। फिर लोहे के रोड से जमकर वार कर लहूलुहान कर दिया। किसी तरह जान बचाकर भागी सास को उसके पति ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को तहरीर देकर दामाद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक विस्थापित कॉलोनी गली नंबर 9 में रहने वाले प्रभुनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गली नंबर 2 में उसका दामाद ओमप्रकाश रहता है। बीते रोज ओम प्रकाश उसकी विस्थापित कॉलोनी स्थित दुकान पर आया। कहने लगा कि तुम्हारी लड़की गिरकर चोटिल हो गई है। जिसे अस्पताल ले जाना है। यह बात सुनते ही उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी को ओमप्रकाश के साथ बेटी की मदद के लिए रवाना कर दिया। खुद भी दुकान बंद करके बेटी के घर जाने लगे। कुछ देर बाद उनकी पत्नी मुन्नी देवी खून से लथपथ रास्ते में मिली। पत्नी ने बताया कि दामाद ने धोखे से अपने घर पर बुलाया। फिर कपड़ा मुंह में घुसकर लोहे की रॉड से मारा। दीवारों से भी पटका। जान से मारने की नियत से गली में रस्सी डालकर भी खींची। किसी तरह वह बचकर भाग आई है। जिसके बाद वह अपनी लहूलुहान हालत में गिरी पत्नी को लेकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। तहरीर में प्रभुनाथ ने पुलिस से अपने दामाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिंतामणि ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रभुनाथ के दामाद ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
