Nitya Samachar UK
ऋषिकेश
मुनीकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में नीम बीच पर नहाने के दौरान दो पर्यटक गंगा में बह गए। एक पर्यटक को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचा लिया है। एसडीआरएफ और जल पुलिस ने गंगा में बहे पर्यटक की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु कर दिया है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि तपोवन नीम बीच तट पर नहाने के दौरान दो पर्यटक गंगा में बह गए हैं। एक पर्यटक को मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान ने रेस्क्यू कर बचा लिया है, जबकि दूसरे पर्यटक का गंगा की लहरों में कुछ पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम ढाल वाला से नीम बीच पहुंची। तत्काल एसडीआरएफ ने गंगा में बह पर्यटक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। मुनिकीरेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि गंगा में बहे पर्यटक का नाम अमरजीत निवासी दिल्ली है। जबकि रेस्क्यू कर बचाए गए पर्यटक की पहचान मनोज निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया दोनों पर्यटक अपने साथियों के साथ तपोवन में घूमने के लिए आए थे। नीम बीच पर नहाने के दौरान हादसा हो गया। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि सूचना के आधार पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है। गंगा में पर्यटक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।