Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऑनलाइन पेमेंट के लिए शहर में एक व्यापारी की दुकान पर दो युवक एक निजी मनी ट्रांसफार कंपनी की एप का बार कोड लगाने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने झांसा देकर निर्धारित रकम से ज्यादा की वसूली कर दी, जिसपर पीड़ित व्यापारी शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा। दो लोगों को नामजद करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक हर गोपाल अग्रवाल निवासी देहरादून रोड, ऋषिकेश ने शिकायत दी। बताया कि उनकी शहर में मुख्य मार्ग पर दुकान है। एक अप्रैल को दो शख्स उनकी दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट संबंधी कंपनी का बार कोड लगाने के लिए पहुंचे। उन्होंने इसके लिए हामी भरी, तो शुल्क 1999 रूपये बताया गया। हर गोपाल ने कहे अनुसार रकम उनके बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर दी। पूछताछ के बाद पता चला कि यह फीस महज 299 रूपये थी।
इसकी जानकारी उन्होंने अन्य व्यापारियों को दी, जिसके बाद शहर के कई कारोबारी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने शिकायत देकर दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। इस बाबत एक शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया। हरगोपाल ने यह कहा कि उनके साथ हुई घटना का पता चल गया और ऐसे कितने व्यापरियों को झांसा देकर ठगा गया होगा। लिहाजा, इस तरह के धोखेबाजों पर कार्रवाई होनी जरूरी है।
प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।