Nitya Samachar UK
Rishikesh:श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रुषा फॉर्म में रहने वाले एक दम्पत्ति शराब माफिया ने आबकारी विभाग की टीम पर चेकिंग के दौरान हमला कर दिया। एक सिपाही की वर्दी फाड़ने की कोशिश की। जबकि गाली गलौज करते हुए आबकारी इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई और बदसलूकी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दंपति शराब माफिया को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उनको न्यायालय में पेश करने के लिए भी भेजा है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते रोज आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट अपने दो सिपाही अर्जुन सिंह और आशीष के साथ श्यामपुर के रुषा फॉर्म में रहने वाले मलकीत सिंह के घर पर शराब की छापेमारी करने पहुंची। इस दौरान मलकीत सिंह और उसकी पत्नी सुमित्रा कौर ने घर पर आबकारी विभाग की टीम को विरोध करते हुए तलाशी नहीं लेने दी। आबकारी इंस्पेक्टर के साथ गाली गलौज करते हुए हाथापाई की और बदसलूकी की। सिपाही अर्जुन सिंह की वर्दी फाड़ने की कोशिश भी की गई। आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने इस संबंध में पुलिस को लिखित शिकायत देकर कच्ची शराब तस्कर मलकीत सिंह और सुमित्रा कौर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने मलकीत सिंह और सुमित्रा कौर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले भी कच्ची शराब की तस्करी और बिक्री करने के आरोप में कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं।
आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रूसाफर्म में कार्यवाही के लिए गए थे लेकिन उस दौरान शराब माफिया मलकीत सिंह और उसकी पत्नी ने टीम पर हमला बोलते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग भी किया।