Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रही मुख्य अतिथि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों को आज एडीजी लॉ एंड आर्डर सहित अन्य अधिकारियों ने ब्रीफ किया।
बता दे कि एम्स के एडिटोरियल हाल में आज राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा में तैनात होने वाले पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग हुई। जिसमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमन, आईजी करण सिंह, एसएसपी अजय सिंह, एसएसपी नवनीत सिंह, एसएसपी लोकेश्वर सिंह शहीद कई बड़े अधिकारी पहुंचे। सभी अधिकारियों ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश सुरक्षा कर्मियों को दिए खास तौर पर एम्स से परमार्थ निकेतन तक जाने वाली राष्ट्रपति की फील्ड पर खास सुरक्षा फॉक्स रखने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम स्थल के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाने और राष्ट्रपति की फ्लीट के रास्ते को क्लियर रखने के निर्देश दिए। समय से ड्यूटी पॉइंट को संभालने के लिए कहा। नामित व्यक्तियों को ही कार्यक्रम स्थल पर खास चेकिंग के बाद भेजने के निर्देश भी पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों को दिए हैं। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के सारे इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं। पुलिस कर्मियों को ब्रीफ कर दिया है। सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं।