Nitya Samachar UK
ऋषिकेश।नीलकंठ बाइपास मार्ग पर रसिया निवासी एक युवती से सहारनपुर के युवक ने बातचीत के दौरान छेड़छाड़ कर दी। आरोप है कि युवक ने मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया। राहगीरों ने जख्मी हालत में विदेशी नागरिक को अस्पताल पहुंचाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक रसिया निवासी 27 वर्षीय एक युवती नीलकंठ बाईपास रोड पर निकली थी। इसबीच भूतनाथ मंदिर के पास उसकी मुलाकात अनुज पुत्र चरण सिंह निवासी तीतरो, नकुड, जिला सहारनपुर यूपी से हुई। आरोप है कि अनुज ने बातचीत के दौरान छेड़छाड़ करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने जानलेवा हमला किया। राहगीरों ने यह देखा, तो बीच-बचाव के दौरान अनुज मौके से फरार हो गया। जख्मी हालत में युवती को स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणझूला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे एम्स के लिए रेफर कर दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
विदेशी पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एएसपी शेखर सुयाल भी एम्स पहुंचे। उन्होंने ट्रांसलेटर के जरिए विदेशी नागरिक से बात की। पूछताछ में अनुज की पहचान होने के बाद तत्काल पुलिस की टीम ने उसे लक्ष्मणझूला क्षेत्र से ही गिरफ्तार भी कर लिया। एएसपी ने बताया कि फिलहाल पीड़िता ने कोई शिकायत नहीं दी है। पुलिस ने खुद वादी बन कर आरोपी अनुज के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।