Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:नामी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर भारत के सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को एसटीएफ की टीम ने पटना से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 4 मोबाइल, 12 सिम, 2 डेबिट कार्ड, 2 आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद हुए हैं। एसटीएफ ने आरोपी के बैंक खाते में जमा 6.50 लाख रुपए फ्रीज कर दिए हैं। एसटीएफ मामले की अधिक जानकारी के लिए जांच में जुटी हुई है।
गुरुवार को एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मामले का खुलासा किया। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए ठग गिरोह के सदस्यों की पहचान सनी वर्मा, सूरज कुमार, सनी कुमार और चंदन कुमार निवासी पटना के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि पूरे देश में पकड़े गए ठगों ने सैकड़ों लोगों से नामी कंपनियों की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। फिलहाल पूरे भारत में 90 शिकायत इनके खिलाफ दर्ज हैं। जिनमें मुख्य रुप से तेलंगना में 14 और एक आंध्र प्रदेश में है। एक मामला उत्तराखंड के ऋषिकेश का जुड़ा हुआ है। जिसमें आशुतोष नगर निवासी प्रशांत से आरोपी ने 35 लाख 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांफर कराए गए है। एसएसपी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने की वारदात करने का बड़ा ही अनोखा तरीका साइबर ठगों ने अपनाया है। आरोपियों ने नामी कम्पनियों के नाम से कई फर्जी वेबसाइट बनाई हुई हैं।
एसटीएफ मामले में अधिक जानकारी के लिए जांच में जुटी हुई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर मामले में एसटीएफ और खुलासा भी करेगी। बताया आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां कोर्ट के आदेश पर सभी को जेल पहुंचा दिया गया है।