Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवा बीच पर नहाने पहुंचे हरियाणा के तीन पर्यटकों में शामिल दो पर्यटक गंगा में बह गए। जिसमें से एक पर्यटक को बचा लिया गया है। जबकि एक पर्यटक का अभी तक गंगा में कुछ पता नहीं चला है। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लापता पर्यटक की तलाश में गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
शनिवार की दोपहर हरियाणा के तीन पर्यटक लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह गोवा बीच पर गंगा में नहाने के लिए उतर गए। देखते ही देखते दो पर्यटक गंगा में बहने लगे। पीछे से आ रहे क्याकर ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक पर्यटक को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया। मगर दूसरा पर्यटक आंखों से ओझल हो गया। स्थानीय लोगों ने नजारा देखने के बाद घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना से जल पुलिस और ढालवाला से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने दिन ढलने तक सर्च ऑपरेशन चलाया मगर देने वाले पर्यटक का कुछ पता नहीं चला। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाई ने बताया कि 28 वर्षीय नितिन त्यागी को गंगा में बहने से बचाया गया है। जबकि गुड़गांव निवासी 28 वर्षीय हिमांशु छाबड़ा का गंगा में कुछ पता नहीं चला है। यह दोनों दोस्त कार्तिक गुप्ता के साथ हरियाणा से घूमने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंचे थे। घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि फिलहाल गंगा में पर्यटक का कुछ पता नहीं चला है रविवार की सुबह फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।