
Nitya Samachar UK
देहरादून:उत्तराखण्ड में पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है,प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव को दो चरणों में कराया जायेगा,उत्तराखण्ड शासन की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद आज राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा की है.
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली थी और राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेज दिया था, ऐसे में पंचायती राज सचिव की ओर से चुनावी अधिसूचना 21 जून को जारी होने के बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी 23 जून को चुनाव की सूचना जारी करेंगे,जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे,साथ ही 19 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी।
प्रदेश के 12 जिलों में मतदाताओं की संख्या 47,77,072 है। जिसमें 24,65,702 पुरुष मतदाता और 23,10,996 महिला मतदाता के साथ ही 374 अन्य मतदाता शमिल है। साल 2019 के मुकाबले साल 2025 में मतदाताओं की संख्या मैं करीब 10.57 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यानी कुल 4,56,793 मतदाता बढ़े है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर, पदों के अनुसार मत पत्रों का रंग भी तय किया गया है। जिसके तहत ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद रंग का मतपत्र, प्रधान के लिए हरा रंग का मतपत्र होगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला रंग का मतपत्र होगा और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग का मतपत्र होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार मतदान और मतगणना के लिए कुल 95909 अधिकारियों/ कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। जिसके तहत मतदान स्थल पर पीठासीन अधिकारियों के रूप में 11849 कर्मचारियों, मतदान स्थल पर मतदान अधिकारियों के रूप में 47910 कर्मचारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जोनल मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी/ प्रभारी अधिकारियों के रूप में 450 अधिकारियों और मतदान स्थलों पर 35700 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। पंचायत चुनाव के लिए कुल 5620 वाहन लगाए जाएंगे। जिसमें 3342 हल्के वाहन और 2278 भारी वाहन शामिल है। पंचायत चुनाव में 55 सामान्य प्रेक्षकों और 12 आरक्षित प्रेक्षकों की तैनाती की जाएगी यानी कुल 67 प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे।
मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से किए जाने को लेकर मतदान एवं मतगणना कर्मियों की तैनाती सॉफ्टवेयर के जरिए रेंडमाइजेशन प्रणाली से की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अवैध मदिरा मादक पदार्थ नगदी समेत अन्य प्रकार की चीजों पर लगाम लगाए जाने को लेकर जिला स्तर पर जब्ती/ पर्वतन के लिए 3 टीमें गठित की जाएंगी। पहली टीम जिला प्रशासन, दूसरी टीम पुलिस विभाग और तीसरी टीम आबकारी विभाग की होगी। हर जिले में एक प्रभारी अधिकारी (व्यय) होगा, जो रोजाना जनपद में की गई जब्ती की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के जरिए आयोग को भेजेगा।
प्रदेश के इन विकासखंडों में पहले चरण में होगा चुनाव.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 49 विकासखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ, धारी, बागेश्वर, गरूड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली, ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सु, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखड़ा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि विकास खंड में पहले चरण में चुनाव कराए जाएंगे। यानी इन क्षेत्रों में 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
प्रदेश के इन विकासखंडों में दूसरे चरण में होगा चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में चुनाव कराए जाएंगे। जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रूद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चम्पावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुण्डा, चिन्यालीसौड, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, चम्बा, डोईवाला, रायपुर, सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट और कल्जीखाल विकास खंड में दूसरे चरण में चुनाव कराए जाएंगे। यानी इन क्षेत्रों में 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।