
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित अखंड आश्रम की संपत्ति बिल्डर खुर्द बुर्द करने में लगे हुए हैं ।इस मामले में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रशासन को इसकी शिकायत की है। जल्द से जल्द बिल्डरों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्रशासन को दिए ज्ञापन और पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के मुताबिक हरिद्वार रोड स्थित अखंड आश्रम की संपत्ति को कुछ बिल्डर मिलकर खुर्द बुर्द करने का काम कर रहे हैं। निजी लाभ के लिए आश्रम के स्वरूप को बदल रहे हैं।खुलेआम आश्रम के अंदर दुकान और फ्लैट बनाए जा रहे हैं। निर्माण के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और एनजीटी से कोई भी एनओसी नहीं ली गई है। नक्शा पास नहीं होने और मानकों के उल्लंघन होने से प्रशासन की जिम्मेदारी निर्माण को रोकने के लिए और ज्यादा बढ़ गई है। पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भेज कर सारी जानकारी दे दी है। जल्द से जल्द मामले में जांच कर आश्रम की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल जो निर्माण हो रहा है उसे रोकने और सील करने की मांग भी ज्ञापन में की है।पार्षद ने बताया कि यदि जल्दी ही कार्रवाई नहीं होती तो वह आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
वहीं इस मामले में पूर्व छात्र संघ महासचिव विकास साही ने बताया की आश्रम को खुर्द बुर्द करने की शिकायत पहले भी की गई थी, जिसके बाद MDDA ने 17 जून को निर्माण का चालान भी किया था, साथ ही काम रोकने के लिए कहा था लेकिन बिल्डर मनमानी करते हुए खुलेआम निर्माण कर रहे हैं।

बता दें कि शहर में कई भूमाफियाओं और बिल्डरों ने मिलकर अब तक कई आश्रमों के स्वरूप को बदल दिया है। जिससे आश्रम और धर्मशाला के शहर के रूप में पहचान रखने वाले ऋषिकेश में आश्रमों और धर्मशालाओं का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। जिससे चार धाम यात्रा और तीर्थटन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में सस्ती दरों पर रुकने के लिए धर्मशाला और आश्रम रुकने के लिए नहीं मिल रहे हैं।