Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:पिछले 6 वर्षों से चेक बाउंसिंग के केस को झेल रहे व्यक्ति को आखिरकार इंसाफ मिल ही गया,अधिवक्ता अभिनव सिंह मलिक की ठोस पैरवी के चलते 9 लाख के चैक बाउंस के 6 साल पुराने मामले में आरोपी को दोषमुक्त कर दिया गया है।
अधिवक्ता अभिनव सिंह मलिक की ठोस पैरवी के चलते आज ऋषिकेश न्यायालय मे 6 साल पुराने मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषिकेश ने आज आरोपी शिवानंद गौतम निवासी कानपुर को दोषमुक्त कर दिया, यह मामला ऋषिकेश नयायालय में सन 2018 से लंबित था,आरोपी शिवानंद पर 9 लाख का चैक बाउंस होने का मुकदमा ऋषिकेश नयायालय में चल रहा था जिसमे आज कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया,आरोपी शिवानंद की और से अधिवक्ता अभिनव सिंह मलिक ने न्यायालय में ठोस पैरवी की और आरोपी की ओर से ठोस सबुत पेस किये जिसके चलते आरोपी को बरी कर दिया गया।
लंबे समय से चेक बाउंसिंग के केस को झेल रहे शिवानंद ने राहत की सांस ली है,अपने पक्ष में फैसला आने के बाद वह काफी खुश भी हैं,उनका कहना है की अगर आपका अधिवक्ता अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आपके केस को लड़े तो फैसला आपके पक्ष में ही आयेगा,उन्होंने अभिनव सिंह मलिक का आभार जताया।