Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:देहरादून रोड पर सात मोड़ के निकट एक पेड़ अचानक चलती कार पर गिर गया। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार सवार तीन लोगों की जान बाल बाल बच गई। पेड़ गिरने से देहरादून रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को सड़क से काटकर साइड किया। जिसके बाद ट्रैफिक नॉर्मल हुआ।
शुक्रवार की शाम करीब चार बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान चलने लगा। तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक चलती हुई कर के ऊपर जा गिरा। पेड़ के गिरते ही कार सवार किसी तरह खिड़की तोड़कर नीचे उतरे और अपनी जान बचाई। इस दौरान देहरादून रोड पर ट्रैफिक पेड़ गिरने से बाधित हो गया। जिससे कई किलोमीटर लंबी ट्रैफिक की लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड और वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी विभागों ने आपसी सामंजस्य स्थापित कर पेड़ को काटकर सड़क से किनारे किया। तब जाकर ट्रैफिक सुचारू हुआ।
जानकारी के मुताबिक कार देहरादून से पौड़ी जा रही थी। कार सवारों को मामूली खरोच आई है। बताया गया कि पेड़ करीब 70 साल पुराना रहा होगा और यह पेड़ छाल का है।