Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिला अधिकारी देहरादून सोनिका ने एक सप्ताह तक के लिए ऋषिकेश तहसील अंतर्गत ( हरिद्वार ऋषिकेश मार्ग पर स्थित) सभी निजी एवं सरकारी स्कूल, कॉलेज, संस्कृति विद्यालय, मदरसे बंद रखने की आदेश जारी किया है।
कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर वाहनों की अत्यधिक आवगमन और भीड़ और को दृष्टिगत रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश का अनुपालन न करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य, संकायाध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधक और तमाम जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करना अमल में लाया जाएगा।