Nitya Samachar UK
रुद्रप्रयाग:ऋृषिकेश- बद्रीनाथ राजमार्ग के रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहा निर्माणाधीन पुल पर सैटरिंग पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल।
अभी 4 लोगों को निकालकर पहुँचाया गया जिला अस्पताल।
अभी भी कुछ मजदूर सैटरिंग के नीचे दबे होने की मिल रही सूचना। पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम सैटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने की कर रही कोशिश।
6 मजदूर सैटरिंग मे दबे, 4 को रेस्क्यू कर निकाला बाहर, पहुँचाया अस्पताल।
अभी दो लोगों का रेस्क्यू जारी।
आपदा, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य मे लगी।
ऑल वेदर परियोजना के तहत बनाया जा रहा पुल।
आरसीसी कंपनी द्वारा किया जा रहा है पुल का निर्माण।
इन दिनों चल रहा है पुल के सैटरिंग का कार्य ।