Nitya Samachar UK
ऋषिकेश। रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला में हाईवे पर ऊर्जा निगम श्यामपुर का वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। दुर्घटना में वाहन सवार एसडीओ समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर विद्युत उपखंड केंद्र के एसडीओ राजीव कुमार अपने अवर अभियंता शंभू प्रसाद बहुगुणा और ब्रह्मपाल सिंह के साथ सरकारी वाहन से डोईवाला ब्लॉक में आयोजित बीडीसी की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा है कि सरकारी वाहन नेपालीफार्म तिराहा पार कर जैसे ही छिद्दरवाला चौक पर पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार विक्रम को बचाने के चक्कर बेकाबू होकर हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग उस ओर दौड़े और वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद ने बताया कि हादसे में एसडीओ और दोनों अवर अभियंता घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है। बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।