
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बड़े सपनें लिए,,नन्हे नन्हे कदमों से , अपने रुपहले परदे का सफर शुरू कर चुके ऋषिकेश के ग्यारह वर्षीय प्रभु भट्ट बहुत जल्द टाटा चाय की “जागो रे” सीरीज के विज्ञापन में दिखेंगे,दो दिवसीय शूट के बाद वो कल लौटे है , इस वियापन में प्रभु भट्ट के साथ बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारों में शुमार पंकज त्रिपाठी हैं जो उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे,,, विदित हो की टाटा चाय की इस सीरीज के विज्ञापन प्रतिष्ठित कलाकारों को ही मिलते है ,, बधाई दो फिल्म में निभाई गई भूमिका को देखते हुए ग्रीन ग्रास प्रोडक्शन ने प्रभु भट्ट को इस विज्ञापन में लिया,,प्रभु भट्ट ने पंकज त्रिपाठी को गंगाजल भेंट किया ,,पंकज त्रिपाठी ने भी प्रभु भट्ट के काम की भूरी भूरी प्रशंशा की और कहा प्रभु कुछ हम तुम्हे सिखायेंगे कुछ तुम हमे सिखाना ।