Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:रायवाला पुलिस द्वारा SOG के सहयोग से डग्गा मार छोटी गाड़ियों मे लिफ्ट देकर सवारियो का सामान चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लाखो के गहनों के साथ चोरी मे इस्तेमाल वाहन बुलेरो को बरामद कर लिया है,पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण अपराध एवं चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया है। आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी द्वारा सवारियों को बहलाफुसलाकर गाडी में बिठाकर उनके गहने चोरी कर ले जाने वाले व्यकितयो व वाहनो पर कठोर कार्यवाही करते हुए टीमें गठित कर उचित दिशा निर्देश दिए।
एक महिला शिकायतकर्ता द्वारा थाना नेहरू कालोनी मे दी गयी तहरीर कि 20 मार्च 2022 को नेपाली फार्म रायवाला से वाहन सं0 –UK07BD-3949 मे बैठकर देहरादून की ओर जाते हुए एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं,महिला की तहरीर के आधार पर थाना नेहरूकालोनी मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । घटनास्थल थाना रायवाला क्षेत्र का होने के कारण मुकदमा उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार थाना रायवाला पर स्थानांतरित किया गया । थाना रायवाला में प्राप्त F.I.R को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो घटना मे प्रयुक्त वाहन बुलेरो के नम्बर की लोकेशन ट्रेस की गयी, जिससे ज्ञात हुआ कि वाहन बिजनौर का है व वाहन स्वामी मकसूद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम दहिरपुर थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष का है, जिस पर वाहन स्वामी के घर विजनौर पर जाकर उसके वारे मे पता किया गया तो आसपडोस के लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन स्वामी मकसूद अक्सर बाहर ही रहता है व आज भी वाहन उपरोक्त से ही बाहर गया है ।
इस संबंध मे 29.04.2022 को पुलिस टीम द्वारा लोकल नेटवर्क व मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे प्राइमरी स्कूल के सामने हरिपुरकला क्षेत्र में चैकिंग संदिग्ध व्यकित/वाहन के दौरान मुखबिर द्वारा मिली सूचना कि नेपाली फार्म मे जिस गाडी से बैग से गहनो की चोरी के संवध मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है ,वही गाडी मालिक व उसके कुछ साथी सूखी नदी पुल पर गाडी में बैठे हैं। और शायद पुनः कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं । उक्त सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर *वाहन UK07BD-3949 बोलेरो जाकर वाहन को घेर लिया। वाहन मे बैठे तीन व्यक्तियो मकसूद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम दहिरपुर थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष से पूछताछ की गयी तो कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मौ0 शमीम पुत्र नत्थू अहमद निवासी ग्राम दहिरपुर PS नागल जिला बिजनौर (UP) उम्र 48 वर्ष तथा गाडी मे बैठे तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश वर्मा S/O देवीचन्द R/0 म0न0 783 बीकानेर वाली गली सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 59 वर्ष बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर मुकदमे से संबंधित चोरी का सामान व कुछ पैसै बरामद हुए। उपरोक्त घटना में गिरफ्तार किये गये सभी 03 आरोपियों को आज समय से माननीय न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
चोरी करने का तरीका-
आरोपियों द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा अपने वाहन मे सवारियो को बहलाफुसलाकर अपने वाहन में लिफ्ट दी जाती थी व उनका सामान वैग आदि उनसे अलग कर पीछे की सीट मे रखा दिया जाता था । जिस पर हमारे साथी जो कि पहले से ही पीछे बैठा होता था इसके द्वारा सवारियो के बैग की तलाशी लेकर वैग से कीमती सामान निकालकर बैग की चेन बंद कर वापस रख दिया जाता था । सवारियो को उनके गंतव्य तक छोडकर किराया लेकर अन्य सवारी की तलाश की जाती थी । व उनसे बरामद कीमती सामान जेवर आदि को ज्वैलर्स को बेचकर पैसे ले लिये जाते थे । जब तक सवारी को अपने सामान चोरी होने का पता चलता था तब तक हम लोग दूर निकल जाते थे ।
घटना के संबंध में चोरो से की गयी पूछताछ का विवरण
आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह गाड़ीसं0-UK07BD-3949 हमारे द्वारा इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए ही खरीदी गयी है। दिनांक 20/3/2022 को नेपाली तिराहा से देहरादून के लिए दो महिलाओं को उनके बच्चों सहित बैठाया था । उस दिन इकबाल गाड़ी चला रहा था तथा मकसूद, शमीम भी वाहन में थे। उक्त महिलाओं के बैग में ज्वैलरी थी जो हमने रास्ते में ही बैग पिछे रखवाकर साथी की मदद से बैग से चोरी कर ली थी और बैग को बंद करके रख दिया था ताकि उन दोनों महिलाओं को हम पर शक न हो तथा दोनों महिलाओं को देहरादून रिस्पना जाना था तो हमने उनको रिस्पना पुल देहरादून में गाड़ी से उतारकर किराया लेकर वहां से चले गए थे ।
घटना मे चोरी के गहनो के संबंध में ज्वैलर्स राकेश से की गयी पूछताछ का विवरणः-
ज्वैलरी के संबंध में ज्वैलर्स राकेश वर्मा सख्ती से पूछताछ की तो ज्वेलर्स राकेश वर्मा उपरोक्त ने सामूहिक रूप से बताए गए घटना का समर्थन करते हुए बताया कि मकसूद शमीम व इकबाल को मैं पूर्व से जानता हूं जो मेरे पास ज्वेलरी खरीदने आते रहते हैं टोटल ज्वेलरी एक लाख पिचासी हजार रु0 (1,85000 /-) मे तय हुई थी।
नाम-पता गिरफ्तार अभियुक्तगण :-
01- मौ0 शमीम पुत्र स्व0 नत्थू अहमद निवासी ग्राम दहिरपुर PS नागल जिला बिजनौर (UP) उम्र 48 वर्ष ।
02- मकसूद पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी ग्राम दहिरपुर थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष ।
03- राकेश वर्मा S/O स्व0 देवीचन्द R/0 म0न0 783 बीकानेर वाली गली सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 59 वर्ष । (ज्वैलर्स )
वाछिंत अभियुक्त –
01 – इकबाल पुत्र स्व0 नत्थू अहमद निवासी ग्राम दहिरपुर PS नागल जिला बिजनौर (UP)।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण:-
01-मौ0 शमीम स्व0 नत्थू अहमद निवासी ग्राम दहिरपुर PS नागल जिला बिजनौर (UP) उम्र 48 वर्ष
(मु0अ0सं0 – 63/22 धारा 380 भा0द0वि0 चालानी थाना रायवाला दे0दून ।)
(मु0अ0सं0 – 47/ 95 धारा 25/04 आर्मस एक्ट चालानी थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0।)
(मु0अ0सं0 – 267/ 06 धारा 3(1) गुंडा अधि0 चालानी थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0।)
(मु0अ0सं0 – 80/21 धारा 25/04 आर्मस एक्ट चालानी थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0।)
(मु0अ0सं0 – 79/ 21 धारा 10 उ0प्र0 गुंडा अधि0 चालानी थाना नागल जिला बिजनौर उ0प्र0।)
अन्य अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
अभियुक्तगण से बरामद माल का विवरणः-
01-01-नथ पीली धातु
02- 01- मांग का टीका पीली धातु
03-एक जोडी कान की झुमकी पीली धातु
04-एक जोडी पायल सफेद धातु
05-एक जोडी बिछुवे सफेद धातु
06- नकद 10,000 /- रूपये
07-वाहन सं0- UK07BD-3949 (बुलेरो)
(पुलिस टीमः-)
01-भुवन चन्द्र पुजारी थानाध्यक्ष रायवाला
02- उ0नि0 नीरज कुमार
03- उ0नि0 ज्योति प्रसाद उनियाल
04 – म0उ0नि0 लक्ष्मी जोशी
05- कानि0 787 दिनेश महर
06- कानि0 78 सुबोध नेगी
07- कानि0 755 कृष्ण प्रकाश
08-कानि0 228 प्रदीप गिरी, ,
(SOG टीमः-)
01-ओमकान्त भूषण (प्रभारी SOG ग्रामीण)
02-आरक्षी नवनीत (SOG ग्रामीण)
03-आरक्षी सोनी कुमार (SOG ग्रामीण
04–आरक्षी मनोज (SOG ग्रामीण)