Nitya Samachar UK
ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में रविवार की दोपहर उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया जब ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर स्थित एक ट्रांसपोर्ट के बाहर माल से लदे ट्रक में आग लग गई, ड्राइवर की सूझबूझ से आग को किसी प्रकार काबू में कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर ढाई बजे देहरादून मार्ग पर स्थित न्यू मार्केट में ट्रांसपोर्ट के बाहर माल से लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई परंतु आज जब तक फैलती ट्रक के चालक ने ट्रक को मुख्य मार्ग पर निकालकर संयुक्त रोटेशन बस स्टैंड के पीछे गाड़ियां होने वाले पंपों के पास ले गया, इस बीच ट्रक में लगी आग को देखकर आसपास अफरा तफरी मच गई,लोग ड्राइवर को इसकी सूचना देने के लिए रोकने का प्रयास करते रहे परंतु ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को रास्ते में रोककर पंपों के पास ही जाकर रोका, जहां टुल्लू पंप से आग पर काबू पाया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया।
बताया जा रहा है की यह ट्रक माल भरकर गढ़वाल की ओर जाने वाला था कि अचानक उसमें रखे माल में आग लग गई थी।