
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने आज गुमानीवाला होटल मे जिला कार्यकारिणी कि बैठक जिलाध्यक्ष देहरादून पूर्वी शीशपाल पोखरियाल कि अध्यक्षता मे आहूत कर एक सशक्त और ऊर्जावान टीम की घोषणा करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया। यह कदम संगठन को गांव-गांव, नगर-नगर तक मजबूत करने और जनता के अधिकारों की बुलंद आवाज बनने के उद्देश्य से उठाया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने कहा की अब वक्त आ गया है कि उत्तराखंड की राजनीति में एक साफ-सुथरे जनसेवक और जमीनी नेतृत्व को स्थापित किया जाए। जन जन कर हक़ और स्वाभिमान के लिए हमारी नई कार्यकारिणी एक मिशन के साथ मैदान में उतरेगी.
संगठन महामंत्री मोहित डिमरी ने जोश भरते हुए कहा, उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा न किसी दल की कठपुतली है, न ही किसी सत्ता का लोभी। यह जनता की आवाज है, और यह आवाज अब पहले से कहीं ज्यादा तेज़ गूंजेगी। हमारी नई टीम समर्पण, संघर्ष और सेवा के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगी।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश एक युवा प्रदेश है जिसमे असीमित सभावनाएं थी लेकिन एक एक कर राष्ट्रीय दलों ने हमको छलने का काम किया है अब समय आ गया है कि यहाँ के स्वाभिमान कि लड़ाई को हम सब लोगो को मिलकर लड़ना होगा और नये उत्तराखंड का निर्माण करना होगा
जिला अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने कहा की हमारे कार्यकर्ता ही हमारी असली ताकत हैं। नई कार्यकारिणी से संगठन को नया आयाम मिलेगा, और हम हर पंचायत, हर मोहल्ले तक अपने विचार और विज़न को लेकर जाएंगे,पोखरियाल ने कहा कि पूर्वी देहरादून के संगठन विस्तार से मोर्चा को ज़मीन पर मजबूती मिलेगी। डोईवाला और ऋषिकेश दोनों ही ऐसे क्षेत्र हैं, जहां युवाओं और पूर्व सैनिकों का विशेष योगदान रहा है।
पछवादून अध्यक्ष निरंजन चौहान ने कहा कि चकराता, सहसपुर और विकासनगर में काफी तादात में लोग हमसे जुड़ रहे हैं और पछवादून की जनता ने दिखा दिया कि जनता विकल्प चाहती है। अब पूरे गढ़वाल और कुमाऊं में जनता दूसरे विकल्प के लिए मोर्चा से जुड़ना चाहती है।कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु रावत एवं प्रमोद काला ने किया एवं कार्यक्रम किया.
बैठक में दिनेश चंद मास्टर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कुसुम जोशी, कैप्टेन राकेश ध्यानी, निगम पार्षद सुरेंद्र नेगी,शशी रावत आदि ने भी भविष्य की कार्ययोजना, स्थानीय मुद्दों पर जनसंवाद, महिला व युवा मोर्चा की सक्रिय भागीदारी, और संगठन के डिजिटल सशक्तिकरण पर चर्चा की।
बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मोर्चा के ऊर्जावान सदस्यों को जिला देहरादून पूर्वी (ऋषिकेश डोईवाला ) मे बॉबी रांगड़ को उपाध्यक्ष, यशपाल चौहान को उपाध्यक्ष, गौतम राणा को महामंत्री संगठन ऋषिकेश, गोपाल रावत को सचिव, राकेश बिस्ट जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, विनोद नेगी मिडिया प्रभारी एवं कस्तूरी चौहान व प्रमिला बिस्ट को जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया.
बैठक में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के उषा डोभाल, शशि रावत, लाल मणि रतूड़ी, मनोज कोठियाल, नरेंद्र नेगी, राहुल रावत, संजय भट्ट, रविंद्र भारद्वाज, मोहन भंडारी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।