
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में ऋषिकेश निवासी गगनदीप सिंह बेदी को भी जिम्मेदारी मिली है। अपर सचिव राजेंद्र कुमार ने गगनदीप सिंह बेदी को आयोग में सदस्य नामित किया है।
गगनदीप सिंह बेदी को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद सिख समुदाय में खुशी की लहर है। उन्हें उम्मीद है कि सिख समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए गगनदीप सिंह बेदी समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे और अपने समुदाय के उत्थान के लिए भी कार्य करते रहेंगे। गगनदीप सिंह बेदी ने बताया कि जो जिम्मेदारी धामी सरकार की ओर से उन्हें दी गई है उस जिम्मेदारी पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि गगनदीप सिंह बेदी धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और इन संस्थाओं के माध्यम से वह समय-समय पर जनहित के कार्य करते रहते हैं।