

Nitya Samachar UK
देहरादून:त्यूनी पुलिस ने तारकोल की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, त्यूनी पुलिस ने चोरी के तारकोल के 5 ड्रम और तारकोल ड्रम बेचकर कमाये गये 7200 रुपए के साथ अपराध मे प्रयुक्त एक पिकअप वाहन भी बरामद किया है।
28 अप्रैल को अजय चौहान निवासी डिमऊ थाना कालसी द्वारा लिखित शिकायत दी गई की दिनांक 27 अप्रैल को त्यूनी आया तो रास्ते मे हमारे तारकोल के भरे हुए 50 ड्रम रखे थे जब मेरे द्वारा ड्रमो को गिना तो 30 ड्रम गायब थे,इस सम्बन्ध मे लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम का गठन कर घटित वाहन चोरी की घटना का यथाशीघ्र अनावरण करने हेतु आवश्यक निर्देश मिलने के बाद थानाध्यक्ष त्यूनी द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया,गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास आने और जाने वाले वाहनो की चैकिंग व सीसीटीवी कैमरो की चैकिंग व आस पास के व्यक्तियो से पुछताछ की जाने लगी तो आज वाहन चैंकिग करते समय एक पिकअप वाहन संख्या UP 11AT – 0457 मे मुकदमे से सम्बन्धित चोरी किये गये तारकोल के 05 ड्रम बरामद हुए ।आरोपियों के द्वारा बताया की उनके द्वारा दिनांक 19 अप्रैल की रात मे अपने साथियो के साथ मिलकर चांदनी प्यूनल रोड से 30 ड्रम तारकोल के चोरी किये गये थे । जिसमे से 05 ड्रमो को हमने रास्ते मे छुपा दिये थे क्योंकि वाहन में कुछ कमी आ गई थी । जिन्हे हम आज ले जा रहे थे की आप लोगो ने पकड़ लिया ।
आरोपियों ने पुछताछ करने पर बताया की हम चोरी करने से पूर्व बाईक से आकर रैकी करते है किस जगह नयी रोड बन रही है और तारकोल के ड्रम कंहाँ ,कंहाँ रखे गए है , जब हम लोगो को पता चल जाता तो सहारनपुर से अपने साथी लोगो के साथ गाड़ी लेकर आते है और पिकअप में माल भर कर सहारनपुर व अन्य जगह में साइटों में चोरी किया हुआ माल बेच देते है यही हमारा अपराध करने का तरीका है ।
नाम व पता अभियुक्त
1- संजय पुत्र जय सिह निवासी ग्राम खटकहेडी पो0 घाटेडा थाना रामपुर मनिहारा जनपद सहारनपुर उ0प्र0 ।
2- बीर सिह पुत्र पाल्लाराम निवासी ग्राम खुडाना थाना ननौता जिला सहारनपुर ।
3-अमित उर्फ मित्ता पुत्र सतपाल निवासी ग्राम जन्धेडी थाना ननौता सहारनपुर ।
4- आदित्य निवासी ग्राम मसरऊ थाना ननौता जनपद सहारनपुर ।
5-तैयब पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम घाटेडा थाना रामपुर मनिहारन उ0प्र0
6-चीनू पुत्र नामालूम पता निवासी सहारनपुर उ0प्र0।
बरामदगी
05 तारकोल के ड्रम एक पिकप वाहन UP 11AT 0457 व चोरी के तारकोल ड्रम बेचकर कमाये गये 7200/ रू0 बरामद किये गये ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त संजय
1- मु0अ0स0 119/2011 धारा 60 आबकारी अधि0 ।
2- मु0अ0स0 218/2007 धारा 379/411 भा0द0वि0 ।
3- मु0अ0स0 749 /2021 धारा 136 विधुत अधि0
4- मु0अ0स0 341/2021 धारा 25/4 आयुध अधिनियम
5- मु0अ0स0 265/2018 धारा 138 विदयुत अधिनियम
पुलिस टीम
1- कृष्ण कुमार सिंह थानाध्यक्ष त्यूनी जनपद देहरादून उत्तराखंड ।
2- उ0नि0 नरेन्द्र सिंह बिष्ट थाना त्यूनी
3- कानि0 125 प्रदीप चौहान थाना त्यूनी
4- कानि0 55 जयेन्द्र राणा थाना त्यूनी ।
