
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:ऋषिकेश नगर निगम कि आज बोर्ड बैठक आहूत की गई जिसमें निगम के सभी वार्डों के 40 पार्षद मौजूद रहे, निगम में चली बोर्ड बैठक हंगामेदार रही,पार्षद विकास तेवतिया ने नगर आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि जल निगम के द्वारा रोड कटिंग का पैसा निगम को दिया गया था लेकिन निगम के द्वारा वह पैसा किसी अन्य कार्यों में लगाया गया है।पार्षद ने कहा कि अब इसको लेकर पार्षद पति पत्नी निगम के नगर आयुक्त के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
https://youtu.be/tXBCxDiCIcc
नगर निगम के वार्ड नंबर 23 के पार्षद विकास तेवतिया ने नगर आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जल निगम द्वारा वार्ड नंबर 23 में सीवर लाइन डालने का कार्य किया गया जल निगम ने रोड कटिंग के 46लाख40हजार रुपए नगर निगम को दिए गए थे,2021 में जब जानकारी ली गई तो नगर आयुक्त के द्वारा बजट का अभाव बताया, पार्षद विकास तेवतिया का कहना है की 46 लाख 40 हजार रुपए का नगर आयुक्त जवाब दें पैसा किस जगह पर लगाया गया है, पार्षद विकास तेवतिया ने कहा कि किसी अन्य मद का पैसा किसी अन्य कार्य में क्यों लगाया गया इसका जवाब नगर आयुक्त को जल्द देना पड़ेगा।
वर्तमान नगर निगम में विकास तेवतिया और उनकी पत्नी तनु तेवतिया दोनों ही पार्षद हैं विकास तेवतिया ने कहा कि अगर 15 दिन के भीतर उनके वार्ड में रोड कटिंग के आए हुए पैसे से टेंडर कॉल करके कार्य शुरू नहीं कराया जाता है तो वे और उनकी पत्नी नगर निगम में तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे, 46 लाख कहां गए नगर आयुक्त खा गए के नारे के साथ वे धरने पर बैठेंगे।
वहीं इस मामले में नगर आयुक्त जीसी गुणवंत ने बताया कि पूर्व में रोड कटिंग का पैसा नगर निगम के खाते में जमा किया गया था,रोड कटिंग के साथ-साथ अन्य मदों के पैसा भी निगम के खाते में जमा था, निगम के द्वारा विकास के कार्यों के लिए पैसा खर्च किया जाता है वह पैसा किसी अन्य कार में खर्च कर दिया गया होगा,लेकिन अब जल्द ही टेंडर कॉल की जाएगी और संबंधित पार्षद के वार्ड में कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अब रोड कटिंग के पैसे को जमा करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।