Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनी की रेती थाना अंतर्गत रात को बाइक पर सवार होकर हुड़दंग करने वाले 14 लोगों की बाइक पुलिस ने पकड़कर सीज की है। बाइक सवारों को दोबारा से ऐसी हरकत करने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात पुलिस ने बाइकों पर सवार होकर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अलग-अलग चेकिंग में एक दो नहीं बल्कि 14 लोग ऐसे पकड़े गए जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए हुड़दंग कर रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ तत्काल एक्शन लेते हुए सबसे पहले उनके वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सभी वाहन सवारों को दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की हिदायत दी गई है। पकड़े जाने पर वाहन तो दोबारा से सीज होगा ही संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।