Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:बद्रीनाथ मार्ग पर टोटाघाटी के समीप एक बड़ा हादसा हो गया, एक कार ऋषिकेश से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी, अचानक वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी,गहरी खाई में गिरने की वजह से कार में बैठे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
एसडीआरएफ के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 58 तोता घाटी से आगे सफेद पहाड़ में एक कार इगनिश संख्या UP 15DL 1061करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई,वाहन में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है,SDRF की टीम मौके पर पंहुचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है।
मृतकों के नाम और पता
1-पिंकी, उम्र 25 वर्ष, पुत्री त्रिलोक सिंह, ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।
2-प्रताप सिह उम्र 40 वर्ष, पुत्र देवसिह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।
3-भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम बाग तहसील थराली जनपद चमोली
4-विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह पता उपरोक्त
5-मन्जु पुत्री प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष पता उपरोक्त
थानापुलिस देवप्रयाग,एसडीआर एफ तहसील प्रशासन देवप्रयाग के द्वारा रेस्क्यु कर शवों को खाई से निकाला जा रहा है।