
Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:धर्मनगरी हरिद्वार में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, चंडी घाट पुल पर एक ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, इस टक्कर में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, वहीं ट्रक चंडीघाट पुल से नीचे गिर गया, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
शनिवार देर रात तकरीबन 10:30 बजे चंडी घाट पुल पर तेज रफ्तार से दौड़ रही मैक्स और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई, हादसे में बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तो वही ट्रक चंडीघाट पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गंगा में गिर गया, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,पुलिस घायलों की पहचान में जुटी हुई है।
इस हादसे के बाद आज पास अफरा तफरी का माहौल हो गया,पुल पर एक्सीडेंट होने की वजह से आवाजाही रुक है,दोनो तरफ लंबा जाम लग गया,पुलिस द्वारा काफी देर तक मशक्कत करने के बाद जाम को खुलवाया गया।