Nitya Samachar UK
ऋषिकेश:मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मलाकुंठी के निकट एक मैक्स कार अनियंत्रित होकर गंगा में जा गिरी। घटना में मैक्स चालक सहित 11 यात्रियों में से 5 यात्रियों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू पर उनकी जान बचा ली है। जबकि 3 के शव बरामद किए हैं और 3 यात्री अभी लापता है। जिनकी तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वाहन का अभी गंगा में अभी कुछ पता नहीं चला है।
मुनी की रेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह 3 बजे कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मालाकुंठी के निकट एक मैक्स कार अनियंत्रित होकर गंगा की ओर खाई में गिरी है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ के जवानों ने भारी बारिश के बीच खाई में उतर कर झाड़ियों में फंसे पांच घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जिनको 108 एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश के चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया। घायलों ने बताया कि मैक्स कार में अलग-अलग स्थानों के चालक सहित 11 यात्री सवार थे। सभी यात्री केदारनाथ के दर्शन करके सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रहे थे। भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ से पत्थर नीचे गिरा जिससे मैक्स कार अनियंत्रित होकर खाई की ओर जा गिरी।
इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि 3 यात्री अभी लापता हैं जबकि 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं।लापता यात्रियों की तलाश के लिए गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
घायलों की पहचान बिजेंदर पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र महेंद्र सिंह, निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी पत्नी रवि सिंह निवासी हैदराबाद के रूप में हुई है।